प्रधानमंत्री मुद्रा लोन : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाईन अप्लाय 2024

प्रधानमंत्री मुद्रा

लोन-

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन

 

केंद्र सरकार की तरफ से स्टार्टअप बिजनेस को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का निर्माण किया है, देश मे बेरोजगारी बहुत बढ रही है, इसको ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बेरोजगार युवक रोजगार मिलने के लिए और उनको स्वावलंबी बनाने के लिए 8 एप्रिल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन इस योजना का निर्माण किया. इस योजना मे सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओ बिजनेस सुरू करने के लिए बिना गॅरंटी 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. आज हम इस आर्टिकल मिस योजना के बारे मे पुरी जानकारी देख लेंगे.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन इस योजना से एक नॉन कॉर्पोरेट बिगर कृषी लघु सूक्ष्म उद्योग को दस लाख रुपये तक का लोन देती है, लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय की तरफ से ये लोन व्यावसायिक बँक, RRB लघु वित्त बँक, सहकारी बँक, MFI और NBFC द्वारा दिया जाता है. शिशु, किशोर और तरुण ये तीन प्रकार इस इस लोन में उत्पादित किये गये हैं. 10 लाख के इस लोन के लिए 5 साल तक भूकतान का समय दिया जाता है.अगर आपका कोई छोटा बिजनेस है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं या कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है!

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार

     मुद्रा लोन के प्रकार       लोन की रक्कम
            शिशु           50000
           किशोर     50000 से 500000
            तरुण  500000 से 1000000

 

शिशु –  इस प्रकार मे आपको नया स्टेटस सुरू करने के लिए 50 हजार तक का लोन दिया जाता है, इसके लिए आपको ज्यादा दस्तऐवजी की जरूरत नही है, और इस टोन का व्याज 10% से 12% तक रहता है!

किशोर – अगर आप पहिले से कोई बिजनेस कर रहे है, और उस बिजनेस को आप को बढाना है, लोकेश किशोर प्रकार मे आपको 5लाख तक का लोन दिया जाता है, इस लोन मे आपके चालू बिजनेस की पूरी जानकारी ली जाती है, और उस बिजनेस के सभी दस्तऐवज को देख कर आपको लोन का मिल जाता हैं.

 तरुण –  इस प्रकार मे आपके को अपने चालू बिजनेस के लिए अगर कोई मशनरी या बिझनेस को बढावा देने के लिए कोई जगा खरेदी करने वाले हो तो आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है, इसका ब्याज बँक ओके नियम के हिसाब से लिया जाता है, इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे दस्ताऐवज की जरूरत लगती है!

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए पात्रता –

  1.  प्रोप्रायटर शिप फॉर्म
  2.  संघटन संस्था
  3.  छोटे उत्पादित युनिट
  4.  सेवा देने वाली कंपनी या
  5.  छोटे मोठे बिझनेस वाले दुकानदार
  6.  फळ और सब्जी विक्रेता
  7.  कार और ट्रक चालक
  8.  छोटे मोठे हॉटेल व्यवसायिक
  9.  छोटी छोटी वस्तू विक्री दुरुस्ती करणे वाले व्यवसाय
  10.  यंत्र चलाने वाले व्यावसायिक
  11.  छोटे बडे लघुउद्योग
  12.  फूड प्रक्रिया युनिट
  13.  ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे मोठे ग्रामोद्योग

vishwakarma Yojana online apply 2024

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए दस्तऐवज –

इस मुद्रा लोन योजना के तहत नया व्यवसाय ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक चेकलिस्ट प्रदान की हैं! अगर आप कोई भी सरकारी बँक के माध्यम से आवेदन कर रहे हों, आवश्यक दस्तावेज सभी के लिए समान होंगे!

  1.  आधार कार्ड
  2.  पॅन कार्ड
  3.  शॉप ॲक्ट लायसन
  4.  उद्यान आधार लायसन
  5.  ITR फाईल
  6.  GST नंबर
  7.  बिजनेस के पिछले छे महिने के खरेदी बिल
  8. पिछले छे महिने का बँक अकाउंट स्टेटमेंट
  9.  प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  10.  बिझनेस की जगह का रेंट एग्रीमेंट
  11.  अगर बिजनेस की जगाह खुद की है तो जगा के डॉक्युमेंट
  12.  अगर बिजनेस पार्टनरशिप मे है तो पार्टनरशिप के डॉक्युमेंट्स
  13.  पासपोर्ट साईज फोटो
  14. आवेदन करणे वाला व्यक्ती भारतीय नागरिक होना चाहिए! आवेदन करणे वाले की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए! आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए! यह योजना केवल सरकारी बैंकों में ही पेश की जाएगी! प्रधानमंत्री मुद्रा कर्ज योजना उन व्यक्तियों के लिए भी है जो छोटा व्यवसाय शुरू करके बढाना चाहते हैं!
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना वेबसाईट 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में आवेदन कैसे करे –

सबसे पहिले आप मुद्रा ऋण योजना में शामिल हुई आपनी नजदिक की सरकारी बँक में जाकार जानकारी ले!एक बार जब आप बैंक चुन लेते हैं, तो एक व्यवसाय योजना बनाना महत्वपूर्ण है! इस योजना में आपको यह रेखांकित करना होगा कि ऋण राशि का उपयोग आपके व्यवसाय के लिए कैसे किया जाएगा! एक बार आपने व्यवसाय योजना को अंतिम रूप देने के बाद, आपको मुद्रा कर्जा योजना आवेदन पत्र प्राप्त करना और उसे सही ढंग से भरना होगा! 

  • पहले आपको मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वेबसाईट पर जाणे के बाद आपको होम पेज पर पहुंचने पर आपको मुद्रा योजना के विभिन्न प्रकार मिलेंगे: शिशु, युवा, तरूण!
  • इस 3 प्रकार में से किसी भी प्रकार पर क्लिक करने से आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे!
  • आब आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका प्रिंट आपको लेना होगा!
  • अब आपके सामने फॉर ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना न भूलें!
  • आवेदन की पुरी प्रक्रिया होणे के बाद आवेदन की प्रिंट अपने नजदीकी बैंक में जमा करें!
  • अब बँक आपके आवेदन कोण चेक करके बँक की पुरी प्रकिया को पुरा करके आपको एक महीने के भीतर लोन वितरित कर देगा!

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना सभी जमीनी स्तर के व्यवसायियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए इस मुद्रा लोन योजना के तहत बहुत लाभ होगा!साथ ही यह योजना उन सभी युवा उद्यमियों के लिए वरदान साबित होगी जो नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं! उन्हें नए बिजनेस के लिए भी इस योजना के तहत लोन मिलेगा. जो युवा नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनके पास अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय पूंजी नहीं होती है, इसलिए वे नए व्यवसाय की ओर अधिक रुख नहीं करते हैं! ऐसे सभी नए व्यवसाय के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इस योजना के तहत अपना व्यवसाय शुरू करने का सुनहरा अवसर है! जल्दही आवेदन करे!

हमे आशा आहे की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको इस लोन के बारे मे पुरी जानकारी दी गई है, देश के बहुत सारे युवावोने इस योजना मे आवेदन करके अपना खुद का बिजनेस सुरू करके योजना का अच्छी तरह से लाभ उठाया है, आशा आहे की हमारी जानकारी के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मी आवेदन करना आसान हो जायेगा! धन्यवाद