महावितरण अभय योजना 2024 : बंद बिजली कनेक्शन ग्राहको कों दिलासा

महावितरण अभय योजना 
महावितरण अभय योजना

महावितरण अभय योजना 

अपने पेंडिंग बिजली के बिल के कारण जो आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन कट हुआ है उसको फिर से शुरू करने के लिए महाराष्ट्र सरकारने महावितरण अभय योजना 2024 का हाल ही मी निर्माण किया है ये योजना 1 सप्टेंबर 2024 पुरे महाराष्ट्र मे सुरु करणे वाले है. इस योजना 38 लाख परिवार व्यवसायिक और इंडस्ट्रियल बिजली ग्राहको कों दिलासा मिलने वाला हैं.

महाराष्ट्र के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन कट करणे वाले ग्राहकों के बिल के उपर जों ब्याज और विलंब आकार की ऐकून रक्कम 1788 करोडो रुपये माफ करणे का निर्णय महाराष्ट्र मंत्री मंडळ में ली गई हैं. इसकी वजह से बिजली न होणे से परेशान सभी ग्राहको कों बडा फायदा मिलने वाला हैं 1 सप्टेंबर से ये योजना पुरे महाराष्ट्र में सुरु हो राही हैं. इस योजना का लाभ उठणे का अहवान महावितरण की तरफ से किया जा रहा हैं. महाराष्ट्र के सभी 31 मार्च 2024 से पहिले पेंडिंग बिल की वजह से जों भी ग्राहक का कनेक्शन कट हुवा हैं उनको इस योजना का लाभ मिलने वाला हैं.

योजना का लाभ कोण ले सकता हैं

जीन भी ग्राहको ने बिजली का मार्च 2024 से पहिले वाला बिल नही भरा हैं और उनकी वजह से उनका बिजली कनेक्शन कट कर दिया हैं ऐसे सभी घरगुती ग्राहक, व्यावसायिक ग्राहक और इंडस्ट्रियल ग्राहक और सभी छोटे मोठे ग्राहक इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेणे के लिए आपको आपने नजदिक के महावितरण कार्यालय में जा के आवेदन करणा होगा.

यहाँ भी पढे –  सूर्या घर मुक्त बिजली योजना

महावितरण अभय योजना कब तक हैं?

महावितरण अभय योजना का आवेदन करणे का और इस योजना का लाभ देने का समय 1 सप्टेंबर 2024  से 31 नोव्हेंबर 2024 तक है. इस योजना की सुरुवात 1 सप्टेंबर 2024 मे होने वाले है जिस भी बिजली ग्राहक को इस योजना का लाभ लेकर आपला बिजली कनेक्शन फिर से शुरू करना है वो जल्दी योजना मे आवेदन करे.

 महावितरण अभय योजना का लाभ कैसे मिले

महाराष्ट्र मे टोटल 38 लाख ग्राहकों के बिजली  कनेक्शन उनके पेंडिंग बिल की काट दिये गया है, इसके वजह से महावितरण को उन सभी ग्रह को के पेंडिंग बिल की मूळ रक्कम 5048 करोड रुपये और उसके उपर लगणे वाला ब्याज 1719 करोडो रुपये और बिल न भरणे की वजह से लगने वाला बिल का विलंब आकार 69 करोड 90 लाख रुपये ये सब रक्कम महावितरण से अभी तक वसूल नही हुई है ईनी सब रक्कम से बिजली कनेक्शन कट किये ग्राहको को दिलासा देने के लिए बिल के मूळ रक्कम पर जों भी ब्याज और विलंब आकार लगाया गया हैं वो सभा सरकार माफ करने वाली है.

महावितरण अभय योजना का डब्बल लाभ?

बिल पर लगाया हुवा ब्याज और विलंब आकार माफ कर के ग्राहको का जो भी पेंडिंग बिल रहता है उस बिल से 30% रक्कम महावितरण मे भरके बाकी 70% रक्कम ग्राहक 6 हप्ते में भर सकता हैं और आपणा कनेक्शन सुरू कर सकता है. इसके अलावा जो भी घरगुती ग्राहक, व्यावसायिक ग्राहक कम होल्टेज से बिजली का वापर करने वाला ग्राहक अपने पेंडिंग बिल की रक्कम वन टाइम मे भरेगा ऊन ग्राहको कों 10% डिस्काउंट दिया जायेगा और बडे होल्टेज में बिजली का वापर करणे वाले ग्राहक जैसे की इंडस्ट्रीज और बडे फॅक्ट्री वाले ग्राहको कों पुरी रक्कम भरणे से 5% डिस्काउंट मिलने वाला हैं.

इस योजना मे ग्राहकोने अपना पेंडिंग बिल भरने के बाद फिर से उसी ऍड्रेस पर अपने दस्तावेज जमा करके ग्राहक नया कनेक्शन ले सकता है.

महावितरण अभय योजना
महावितरण अभय योजना

 

महावितरण वेबसाईट – Www.Mahadiscom. In 

महावितरण अभय योजना का लाभ मिलने के लिए कहा संपर्क करे 

जीन भी ग्राहकों कों इस योजना का लाभ लेना है वो महावितरण के अधिकृत वेबसाईट पर जाके या महावितरण के मोबाईल ॲप पर जाके ही योजना का लाभले सकते है इसके अलावा 18002333435 या 18002123435 इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके यश योजना की पूरी जानकारी ले सकते है.

हमने इस आर्टिकल मे हाल ही शुरू हुई योजना महावितरण अभय योजना के बारे मे पूरी जानकारी दी है.हमे आशा आहे की इस जाणकारी से कटे हुए बिजली कनेक्शन के ग्राहक को आपणा बिजली कनेक्शन फिर से शुरू करने के लिए आवेदन करणे मे बडी सहायता मिल जायेगी! धन्यवाद🙏