
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना –
देश के गरीब परिवार महिलाओं के लिए घर बैठकर काम कर के अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 सरकार की तरफ से दिया जाता है, इस फ्री सिलाई मशीन से गरीब परिवार की महिला सिलाई मशीन पर काम करके अपना घर का खर्चा चला सकती है, और खुद स्वयं रोजगारी बन सकती है, यही इस योजना का उद्देश है! विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 और कुछ नही बल्की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का एक हिस्सा है, जिसके तहत गरीब परिवार की महिला और सिलाई मशीन चे जुडे हुए कारागिरो को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है!
विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 क्या है?
विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 ये कैसी योजना है इस योजना मे आपको आवेदन करने के बाद 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, ये प्रशिक्षण आप जिस एरिया मे रहते हो इस एरिया के तहसील ऑफिस के पास दिया जाता है, इस 15 दिन की ट्रेनिंग के दौरान आपको हर दिन 500 रुपये भत्ता दिया जाता है, उसी दौरा काही सरकारी अधिकारी हा की आपका प्रशिक्षण चेक कर लेते है, और आपको इस प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट दिया जाता है. आपका प्रशिक्षण पुरा होने के बाद आपको सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये आपको दे जाते है. हीच योजना मे महिला और पुरुष दोनो आवेदन कर सकते है. लेकिन ज्यादा तर विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 मे महिलाओं को प्रथम प्राधान्य दिया जाता है.
विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन का फॉर्म कैसे भरे
- विश्वकर्मा योजना शिलाई मशीन 2024 मे फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको विश्वकर्मा योजना की अधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा.
- अधिकृत वेबसाईट पर जाके अपनी पूरी जानकारी सही से भर के अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको अप्लाय बटन पर क्लिक करके आपणा फॉर्म सबमिट करना होगा!
- फोन सबमिट होने के कुछ दिन बाद आपका ओटी की आपके गाव के ग्रामपंचायत के सरपंच जी के लोगिन आयडी पे आ जायेगा!
- ऊस ओटीपी को व्हेरिफाय करने के बाद विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 मे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा.
- ध्यान रहे आपका ओटीपी आपको अपने गाव के ग्रामपंचायत से ही मिलेगा.
- विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 का फॉर्म ऑफ अपने नजदीक के महा ई सेवा केंद्र मे जाके भी भर सकते हो!
विश्वकर्मा योजना वेबसाईट – https://pmvishwakarma.gov.in
विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन के लिए डॉक्युमेंट
- आधार कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- बँक पासबुक
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
- विधवा प्रमाणपत्र ( यदि लागू हो )
- विकलांग प्रमाणपत्र ( यदि लागू हो )
जरुरी सूचना – ध्यान रहे विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन के डॉक्युमेंट्स मे जो आधार कार्ड लगेगा उसके पीछेवाडी साईट मे जो आपका ऍड्रेस होत हैं, ऊस ऍड्रेस के पहिले सन ऑफ ( S/O ), वाइफ ऑफ (W-O) ये होना जरुरी है, अगर ऐसा नही है तो आपको आपका आधार कार्ड अपडेट करके ये आधार कार्ड मे चेंज करना होगा!

आयुष्मान भारत योजना से महिलाओं को मिल रहा है 15 लाख रुपये का बिमा
विश्वकर्मा योजना शिलाई मशीन से मिलने वाले लाभ
- विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन 2024 के प्रशिक्षण के दौरान आपको हर दिन 500 रुपये भत्ता आपको मिल जायेगा!
- इस योजना का प्रशिक्षण पुरा होने के बाद आपको अपना खुद का सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15 हजार रुपये आपकी बँक अकाउंट में जमा कर दिया जायेंगे!
- प्रशिक्षण के धोरण आपको सिलाई मशीन से जुडी हुई पुरी जानकारी दी जायेगी और घर बैठकी सिलाई मशीन पर काम करके अपने परिवार का खर्च कैसे चला सकते है इसकी जानकारी दी जायेगी!
- विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन का प्रशिक्षण पुरा होने के बाद अगर अप शिलाई मशीन बिजनेस सुरू करने वाले हो तो आपको 2 से 3 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा!
- महिलाओ के लिए इस योजना से बहुत सारे लाभ मिलने वाले है, इसलिये ज्यादा से ज्यादा महिला इस योजना मे आवेदन करे!

विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन की लिस्ट कैसे देखे –
विश्वकर्मा सिलाई मशीन मे अगर अपने आवेदन किया है तो इस लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको विश्वकर्मा योजना के अधिकृत वेबसाईट पर जाना पडेगा, अधिकृत वेबसाईट पर जाने के बाद मुखपृष्ठ मे आपको लॉगिन ऑप्शन दिख जायेगा, लॉगिन ऑप्शन पर लॉगिन आयडिया पासवर्ड डालने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा उस पार आप अपना आधार नंबर डाल डे, आधार नंबर डालने के बाद आपके सामने लाभार्थीयों की लिस्ट ओपन हो जायेगी!
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से विश्वकर्मा योजना मे आवेदन करके विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन आप कैसे प्राप्त कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी है, आशा आहे की इस जानकारी से विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन में आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे! धन्यवाद