pm awas yojana 2024

pm awas yojana 2024
pm awas yojana 2024

pm awas yojana 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरिबो को उनके घर बनाने का सपना पूरा करने के लिए जून 2015 में pm awas yojana की सुरुवात की इस pm awas yojana 2024 में आज तक देश के करोडो परिवारो ने इस योजना का लाभ उठाया है, और अपने खुद का घर बनाने का सपना पुरा किया है! भाजपा सरकार की ये सबसे बडी योजना है जिससे बहुत सारे गरीब परिवार को आपणा घर बनाने के लिए सहायता मिली है! हीच योजना मे दो भाग बनाया गये है, पहिला ग्रामीण आवास योजना और दुसरा शहरी आवास योजना आकडो के अनुसार अभी तक लगबग 4 करोड परिवाराने योजना का लाभ उठाया है! अगर आपको भी इस योजना का लाभ उठाना है तो ये आर्टिकल अंत तक जरूर पडे.

 पीएम आवास योजना क्या है 

जून 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने बढती  महंगा की वजह से जीन परिवार का वार्षिक आय बहुत कम हुवा है, जो परिवार गरीब और बेघर है, जो परिवार अपना खुद का घर नही बना पा रहे है, जीन परिवारो के पास अपनी खुद की जगा है पर घर बना नही पा रहे है, ऊन परिवार के लिए अपना खुदका घर बनाने के लिए एक योजना बनाई कृषी योजना का नाम पीएम आवास योजना हैं! इस  pm awas Yojana 2024 में ग्रामीण एरिया के गरीब परिवार को 1 लाख 35 हजार और शहरी एरिया के गरीब परिवार को 2 लाख 50 हजार रुपये लाभार्थीओं को सरकार की बँक अकाउंट मे जमा किया जाते है! देश के 4 करोड लोगों इस योजना का लाभ उठाकर अपना खुद का घर बनाया है.

 pm awas yojana 2024 के प्रकार

  1.  ग्रामीण आवास योजना- pm awas Yojana 2024  ग्रामीण आवास योजना मे आवेदन करने वाला व्यक्ती जिस भी गाव मे रहता है उस गाव का मूल रहिवासी होना जरुरी है. ग्रामीण आवास योजना मे आपको पक्का घर बनाने के लिए 1 लाख 35 हजार रुपये सरकार की तरफ से इस योजना से लाभ दिया जाता है. गाव का गरीब या बेघर परिवार इस योजना मे आवेदन कर सकता है.इस योजना मे आवेदन करने के लिए आप आपके गाव के ग्रामपंचायत ऑफिस मे जाके पूरी जानकारी देखे इस योजना मे आवेदन कर सकते हो!
  2.  शहरी आवास योजना- pm awas Yojana 2024 शहरी आवास योजना मे आवेदन करने वाला व्यक्ति उस शहर का मुल रहिवासी होना जरुरी है, शहरी आवास योजना मी आवेदन करने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से 2 लाख 50 हजार रुपये उसका घर बनाने के लिए ही योजना से लाभ दिया जाता है, शहरी आवास योजना मे आवेदन करने वाला व्यक्ति इस योजना से किसी नई बिल्डिंग मे फ्लॅट भी ले सकता है, शहरी आवाज योजना मे आवेदन करने वाले व्यक्ति जिस भी जगह वो घर बना रहा है यात रेडिमेट फ्लॅट ले रहा है उसके पुरे दस्तऐवज उसके पास होना जरुरी है, शहरी आवास योजना मे आवेदन करने वाला व्यक्ती व शहर के तहसील ऑफिस मे जाके इस योजना मे आवेदन कर सकता है.

pm awas yojana 2024 मे कोण आवेदन कर सकता है 

  •  कोई भी भारतीय नागरिक जो भारत का मूल रहिवासी है!
  •  आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय ( वार्षिक इन्कम ) 8 लाख से कम होनी चाहिये!
  •  आवेदन करने वाले व्यक्ती का खुदका कच्चा मकान होना चाहिये नही तो नया मकान बनाने के लिए उसके बाद खुद की जगह होनी चाहिये!
  •  आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में नही होणा चाहिये!
  •  आवेदन करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार के कोई भी सदस्य ने इससे पहले आवास योजना का लाभ नही उठाया हो!
  •  ध्यान रहे इस योजना मे आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहिले कोई भी पक्का घर नही होना चाहिये!
  •  pm awas yojana 2024 मी आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से उपर होनी चाहिये!
  •  इस योजना मे आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जीस भी जगह पर घर बनाने के लिए इस योजना में आवेदन करने वाला है उस जगह के पुरे दस्तऐवज होनी चाहिये!

 

 pm awas yojana 2024 के दस्तऐवज –

  1.  आधार कार्ड
  2.  पॅन कार्ड
  3.  मूल रहिवासी प्रमाणपत्र
  4.  राशन कार्ड
  5.  वोटर आयडी
  6.  पासपोर्ट साईज दो फोटो
  7.  वार्षिक आहे प्रमाणपत्र ( वार्षिक इन्कम प्रमाणपत्र )
  8.  जाती प्रमाणपत्र
  9.  जिस जमीन पर घर बनाने वाले है उस जमीन के दस्तऐवज
  10.  मोबाईल नंबर
  11.  बँक अकाउंट नंबर ( बँक पासबुक)

जरुरी सूचना – pm awas yojana 2024 मे आवेदन करने के लिए आपके पास उपर दिये हुये सभी दस्तऐवज होना जरुरी है, आवेदन करने के बाद जब भी इस योजना का लाभार्थी लिस्ट जारी किया जायेगा व लिस्ट आपके ग्रामपंचायत या तहसील ऑफिस मे आपको मिल जायेगा, उसी ऑफिस मे जाके आपकों इस लिस्ट मे आपका नाम लाभार्थी में है या नही इसका पता चलेगा.अगर आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है, तो आपको इस योजना का फॉर्म और पुरे दस्ताऐवज आपके एरिया की तहसील ऑफिस मे जमा करणे पडेंगे!

 pm awas yojana 2024 में ऑनलाईन आवेदन कैसे करे –

अगर आप pm awas yojana 2024 पीएम आवास योजना 2024 मे आवेदन करना चाहते है, तो आप नीचे दिये गये हुये सभी स्टेप्स ध्यानपूर्वक फॉलो करे इस सभी स्टेप की सहायता से आप पीएम आवास योजना मे बडी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे!

  •  pm awas yojana 2024 मी आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के अधिकृत वेबसाईट https://pmaymis.gov.in/  पर जाना होगा.
  •  अधिकृत वेबसाईट पर जाने के बाद आपको इसके होमपेज पर जाना होगा.
  •  होम पेज पर जाने के बाद आपको Citizen Assistment नाम का एक ऑप्शन दिखाई दिया जायेगा.ऊस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा वहा पे आपको क्लिक हेअर फॉर ऑनलाईन इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  •  क्लिक हेअर फॉर ऑनलाईन इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जायेगा ऊस फार्म को ध्यानपूर्वक पडके आपकों अपनी पुरी सही जानकारी ऊस फॉर्म मे ध्यानपूर्वक भरणी पडेगी.
  •  आप आपको इस फॉर्म मे मांगे हुए आपके सभी दस्ताऐवजों को ध्यानपूर्वक स्कॅन करके अपलोड करने पडेंगे.
  •  पुरी प्रोसेस होने के बाद आपको एक बार फिर से अपना फॉर्म ध्यानपूर्वक पडके सबमिट करना होगा.
  •  pm awas yojana 2024 मै आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक रसीट मिल जायेगी उशिरा सीट को डाउनलोड करके आपको सुरक्षित का प्रिंट निकालना होगा!
pm awas yojana 2024
pm awas yojana 2024

 

ये भी पढे – फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 

pm awas yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीक के महा-ई-सेवा केंद्र मे जाकर आवेदन कर सकते है. इस योजना मे आवेदन की प्रोसेस पुरी होने के बाद लाभार्थी की लिस्ट में आपका नाम आने के लिए काफी समय लगता है, जब लाभार्थी की लिस्ट आ जाती है तो वो लिस्ट आपको आपके गाव के ग्रामपंचायत ऑफिस या तहसील ऑफिस में देखने को मिल जाती है.

pm awas yojana 2024 का लाभ लेने के बाद की प्रक्रिया –  जब आपका नाम पीएम आवास योजना केला लाभार्थी की लिस्ट में आ जायेगा उसके बाद आपके गावं के ग्रामपंचायत से ग्रामसेवक अधिकारी आप जिस जगह पे घर बनाने वाले है उसी जगह पे व्हिजिट करणे आयेंगे.अगर आप शहरी एरिया मे रहते हो तो आपके जगह पर आपके तहसील एरिया के ऑफिसर आपके जगाह पे व्हिजिट करणे आयेंगे. आपने फॉर्म में भरी हुई पुरी जानकारी और आपकी जगह की पुरी छानबिन होने के बाद आपको इस योजना के लाभ मे मिलने वाली रक्कम आपके घर के बनाने के स्टेप के हिसाब से आपके खाते मे स्टेप बाय स्टेप जमा की जायेगी. टॉयलेट और बाथरूम के पुरा होणे के बाद आपको लास्ट स्टेप के पैसे आपके खाते में जमा किये जायेंगे. ध्यान रखे आपको आपका घर बनाते समय आपके सभी स्टेप के फोटो निकालकर आपको ग्रामसेवक ऑफिस में जमा करणे पडेंगे तभी आपको आपके लाभ ले पैसे आपके खाते में जमा किये जायेंगे!

स आर्टिकल के माध्यम से हमने pm awas yojana के बारे में पुरी जाणकारी आपको दि गई हैं, आशा हैं की इस जाणकारी के माध्यम से आप इस yojana में आसनी से आवेदन कर सके. धन्यवाद 🙏