pm surya ghar yojana 2024 : पीएम सूर्य घर योजना 2024

pm surya ghar yojana 2024
pm surya ghar yojana 2024

प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना –

भारत देश के करोडो देशवासियों को बढते बिजली बिल से राहत देणे के लिए भारत सरकारने 13 फेब्रुवारी 2024 को pm surya ghar yojana 2024 का निर्माण किया. पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश ये है कि देश के 1 करोड परिवार को 300 युनिट तक मुक्त मी बिजली उपलब्ध करना है, एस योजना के तहत छत पर सौर पॅनल लगा कर लोगो के बिजली बिल को कम करना या खत्म करना है, प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना से 2 लाख रुपये सेकम वार्षिक आय वाल गरीब और मध्यम परिवार को इस योजना से लाभ मिलने वाला है.

pm surya ghar yojana 2024 ये आने वाले साल मे बढते बिजली के पीछे छुटकारा पाने के लिए एक सबसे बडी फायदेमंड योजना होने वाली है, एस योजना के तहत देश के करोडो परिवारों को बढते बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है, एक परिवार को 300 युनिट फ्री बिजली तेने का प्रयास सरकारने किया है, देश मे अन्य स्तोत्र से बिजली बनाई जाती है उसको कम करके पर्यावरण को बिजली से होने वाले नुकसान से बचाने का मुख्य उद्देश इस योजना का है. इस योजना से सालना गरीब परिवारो 18000 करोडो रुपये की बचत होणे वाली हैं. इस परियोजना में 75000 करोडो रुपये का निवेश होणे वाला हैं.

pm surya ghar योजना 2024 में कौन आवेदन कर सकता है?

  • इस योजना में सिर्फ भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता हैं.
  • इस योजना में आवेदन करणे वाले व्यक्ती के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में नही होणा चाहिये.
  • आवेदन करणे वाले व्यक्ती का वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिये.
  • इस योजना से मुख्य रूप से ग्रामीण एरिया और पिछडे क्षेत्रो के लोगो कों लाभ दिया जायेगा.
  • इस योजना के तहत प्रति परिवार में सिर्फ एक सौर पॅनल लगाया जायेगा.

pm surya ghar yojana 2024 में कितना खर्चा आता है-

अगर किसी परिवार ने 3 किलोवॅट सौर पॅनल छत पे लगाया तो 2 लाख रुपये का पुरा खर्चा इसको लगाने मे आता है, लेकिन सरकार की तरफ से आपको इस योजना से 78000 रुपये सबसिडी दी जाती है, तो इस योजना के लाभ से आपको सिर्फ 1 लाख 22 हजार रुपये खर्चा आता है. आर्यखाच्या आपको सिर्फ एक ही बार आता है, उसके बाद हमेशा के लिए आपको बिजली फ्री मे मिल जाती है.

pm surya ghar yojana 2024 के लिए दस्तऐवज 

  1.  आधार कार्ड
  2.  पॅन कार्ड
  3.  वार्षिक आय प्रमाणपत्र  ( 2 लाख के नीचे होणा चाहिये )
  4.  निवासी प्रमाणपत्र
  5.  वोटर आयडी
  6.  पासपोर्ट साईज फोटो
  7.  मोबाईल नंबर
  8.  बँक अकाउंट नंबर
  9.  संबंधित बिजली बिल
pm surya ghar yojana 2024 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  • pm surya ghar yojana 2024 मी आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको किस योजना की अधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा pmsuryaghar.gov.in 
  •  अधिकृत वेबसाईट पर जाने के बाद आपको इसका होम पेज दिखेगा
  •  होम पेज पर जाने के बाद आपको Online Apply का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा
  •  आप आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे मांगी हुई आपकी पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरणे के साथ आपको अपने दस्तावेज को स्कॅन करके अपलोड करना होगा.
  •  इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपके कोई चार्जेस नही लगेंगे इसलिये इस योजना में आप फ्री मे आप आवेदन कर सकते है.
  •  आवेदन पुरा होने के बाद आपके पूरे दस्ताऐवज की जांच की जायेगी.
  •  आपका फॉर्म में भरी हुई जाणकारी और आपके दस्ताऐवज दोनो म्याच होने के बाद आपको इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा.
pm surya ghar yojana 2024
pm surya ghar yojana 2024

 

यहाँ भी पढे – प्रधानमंत्री आवास योजना 

pm surya ghar yojana 2024 के लाभ –

pm surya ghar yojana 2024 के लाभार्थी परिवार कों बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं और बिजली के बिल से भी बडी राहत मिलने वाली हैं.

  • pm surya ghar yojana 2024 से देश के 1 करोडो लोगो कों मुफ्त में बिजली मिलने वाली हैं.
  • इस योजना में जों सौर पॅनल लगणे वाले हैं वो भी आपको बडे सस्ते रेट में मिलने वाले हैं, और आपको सरकार की तरफ से बडी सबसिडी भी मिलने वाली हैं.
  • सरकार की तरफ से मिलने वाली सबसिडी से गरीब परिवारो कों बहुत बडा फायदा मिलने वाला हैं.
  • इस योजना से 300 युनिट तक फ्री बिजली गरीब परिवारो कों मिलने वाली हैं इससे बिजली का बिल हमेशा के लिए बंद हो जायेगा.
  • pm surya ghar yojana 2024 में सौर पॅनल लागाणे के किये गरीब परिवारो कों सबसिडी के साथ बाकी रक्कम का लोन भी दिया जायेगा इससे गरीब परिवार इस योजना में आसनी से आवेदन करके लाभ ले सकेंगे.

pm surya ghar योजना 2024 से देश के पर्यावरण को बहुत बडी राहत मिलने वाली है, इस योजना से अन्य स्तोत्र से जी बिजली बनती है उससे जो हानी होती है उसे भी बहुत कायदा मिलने वाला है. देश के करोडो परिवार को बिजली से उनके आर्थिक स्थिती मे जो दिक्कत आती है उसे भी बहोत बडा लाभ मिलने वाला है. गरीब और मध्यम परिवार के लोगो को बहोत बडा लाभ इस योजना से मिलने वाला है.

pm surya ghar yojana 2024 से गरीब परिवार को 24 घंटा फ्री में बिजली मिळणे वाली है, बिजली कंपनीयो से बिजली के बिल के बारे मे जो परेशानी होती है ऊस परेशानी वो से गरीब परिवार को छुटकारा मिलने वाला है. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ज्यादा से ज्यादा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारो को इस योजना मे आवेदन करने का अहवान किया हैं.

pm surya ghar yojana 2024 इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पीएम  सूर्यघर योजना 2024 के बारे मे पूरी जानकारी दी है, आशा आहे इस जानकारी के बाद आप जल्दी से जल्दी योजना मे आवेदन करके इस योजना का लाभ उठायेंगे.धन्यवाद 🙏