अटल पेन्शन योजना क्या हैं?
इस आर्टिकल मे हम atal Pension Yojana chart और इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे भारत सरकारने 2005 के बाद गव्हर्मेंट जॉब वर लगने वाले लोगो की पेन्शन बंद कर दी!

atal Pension Yojana chart 2005 के बाद सरकारी और खाजगी जॉब पर लगे हुए लोगो के लिए, या सभी छोटे-मोठे क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए उनके बुडापे में मतलब 60 साल के बाद उनका खर्चा चलाने के लिए सरकारने अटल पेन्शन योजना का निर्माण किया.1 जून 2015 मे अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योजना का निर्माण किया हैं. साथीयों अभि तक हम अपने लेखों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। ये योजनाएँ समाज के विभिन्न वर्गों के लिए लागू की जाती हैं। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर लोगों का विकास करना है। ईसी तरह आज हम केंद्र सरकार के माध्यम से देश में शुरू की गई atal Pension Yojana chart की जानकारी देखने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इसके अलावा, आपके परिवार में या आसपास के क्षेत्र में 18 से 40 वर्ष की आयु के युवा पुरुष और महिलाएं हैं। उन्हें इस योजना के बारे में बताएं. अतः आगे चलकर उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके, ऐसा अनुरोध है!
कैसे चलती हैं atal Pension Yojana chart
इस योजना मे आपको atal Pension Yojana chart में आपकी उम्र के हिसाब से दि हुई रक्कम हर महिने बँक मे जमा करणी होती है, ये रक्कम आपको बीस साल तक प्रीमियम के माध्यम से बँक मे हर महिने जमा करणी होती है, उसके बाद आपकी उम्र जब साठ साठ हो जायेगी तब आपको हर महिने पेन्शन शुरू की जायेगी, जीस पेन्शन से आपके बुडापे मे आपको मदत हो जायेगी! इस योजना का लाभ देने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 तक होनी चाहिये, 18 से 40 तक उम्र वाला देश का कोई भी व्यक्ती इस योजना मे आवेदन कर सकता है. और इसका लाभ उठा सकता है! इस योजना का जो मासिक प्रीमियम है वो आपकी उम्र के हिसाब से लगता हैं, जितनी कम उम्र मे आप इस योजना मे आवेदन करेंगे पटना मासिक प्रीमियम आपको कम लागेगा. एक्झाम्पल के द्वार पर देखा जाये तो अगर आपने इस योजना मे 18 साल की उम्र मे आवेदन कर दिया तो 210 रुपये आपको मासिक प्रीमियम लगेगा, अगर 40 साल की उमर मे अपने इस योजना मे आवेदन कर दिया तो 1454 रुपये आपको मासिक प्रीमियम लगेगा! नीचे दिये गये atal Pension Yojana chart की मदत से प्रीमियम कितना लगता है ये देख सकते है!
atal Pension Yojana chart

छोटे दुकानदारो के लिए – PM svanidhi yojana
इस योजना मे पहले बँक मे जाके कॅश के रूप से और नेट बँकिंग के रूप से प्रीमियम भर सकते है थे, लेकिन आप इस खातेदारो के लिए पेन्शन फंड डेव्हलपमेंट ऍथॉरिटी ने एक नई सुविधा लॉन्च की है, जिसमे खातेदार उपाय पेमेंट के माध्यम से घर बैठकर भी आप इस योजना का प्रीमियम आसनी से भर सकते!
atal Pension Yojana में आवेदन कैसे करे
atal Pension Yojana chart मै आप आसानी से आवेदन कर सकते है, आपको ऐसा योजना मे आवेदन करना है तो आप अपने नजदिक के कोई भी नॅशनल बँक मे जाके आवेदन कर सकते है, नॅशनल बँक के साथ साथ आपने नजदिक के पोस्ट ऑफिस मे भी जाके योजना मे आवेदन कर सकते है, बँक मे या पोस्ट ऑफिस मे जाने के बाद आपको अटल पेन्शन योजना का फॉर्म मिलेगा, फॉर्म भरने के बाद ऊस फॉर्म मे बरी हुई जानकारी और डॉक्युमेंट्स का व्हेरिफिकेशन होने के बाद अटल पेन्शन योजना का खाता ओपन हो जायेगा! इसके अलावा नॅशनल पेन्शन स्कीम के अधिकृत वेबसाईट पर जा कर ऑफिस योजना मे आवेदन कर सकते है!
atal Pension Yojana अकाउंट ओपन करने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- जन्म प्रमाणपत्र ( 10th का मार्कलिस्ट )
- रहिवासी प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- बँक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
- आधार से लिंक किया हुवा मोबाईल नंबर
योजना का नाम | अटल पेन्शन योजना |
लाभ लेणे वाले की आयु | 60 साल बाद |
लाभ कैसे मिलेगा | हर महिने पेन्शन की रुप से |
योजना का उद्देश | बुढापे में आर्थिक मदत |
योजना किसने सुरु की | केंद्र सरकार ने |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाईन ऑफलाईन |
atal Pension Yojana chatr – उद्देश
सरकार की तरफ नागरिकों के कल्याण के लिए ये योजनाएं लागू की जाती हैं! यह विभिन्न तरीकों से सहायता प्रदान करता है!उसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों को जीवन भर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, बुढ़ापे में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है! लेकिन शारीरिक बीमारियों के कारण उनके लिए यह संभव नहीं हो पाता है!तब उनका जीना मुश्किल हो जाता हैं. इस योजना में आर्थिक रूप से पिछड़े, कमजोर वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति, मजदूर, किसान, निर्माण श्रमिक,और स्वास्थ्य कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं सभी शामिल हैं! उनका विकास करके उन्हें एक आदर्श जीवन प्रदान करने का प्रयास करता है! भारत सरकार ने एक योजना शुरू की है। वह योजना है अटल पेंशन योजना, जिससे देश के सभी नागरिकों को साठ साल की उम्र से हर महीने 1000 से 5000 तक पेंशन मिलेगी!वे सामान्य जीवन जीते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं! कड़ी मेहनत करके कुछ नागरिक सफल हो जाते हैं! लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता.वह चाहे कितनी भी मेहनत कर ले, बुढ़ापे में उसका कोई सहारा नहीं होता! कई बार कई लोगों को कम उम्र में ही कई बीमारियां हो जाती हैं.
हमे आशा है की इस Atal Pension Yojana chart इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको अटल पेन्शन योजना के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान की है, इस जानकारी के मदत से आप अटल पेन्शन योजना मी आवेदन कर सकते है. धन्यवाद🙏