लेक लाडकी योजना 2024
लडकियों का जन्मदर बढाने के लिए, समाज मे लडकियों को उच्च स्थान और समान दर्जा देने के लिए, लडकियों की शिक्षा को बढावा देने में पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए lek ladki yojana 2024 को नये नाम से सुरु किया है., इस योजना को पहिले माझी कन्या भाग्यश्री इस नाम से जाणा जाता था, सरकार ने इस योजना को बढावा देके लडकियों को और उच्च दर्जा प्राप्त करणे के लिए इस lek ladki yojna 2024 इस योजना को 2017 मे सुरू किया था.
पिले या नारंगी राशन कार्ड वाले परिवार मे 1 एप्रिल 2023 या उसके बाद जन्म देने वाली एक या दो लडकियों को एक लाख एक हजार रुपये सरकार की तरफ से दिये जायेंगे, lek ladki yojana 2024 इस योजना से देश के बहुत सारे छोटी बच्चीया ओ लडकीयों का भविष्य बदलने जा रहा है, उनके जन्म से 18 साल तक धीरे धीरे उनको पैसे मिलते जायेंगे, तो आईए इस आर्टिकल के माध्यम से हम हमारी प्यारी बेटी के लिए इस योजना से कैसे लाभ मिलेगा इस की पूरी जानकारी!
लेक लाडकी योजना के लिए कोण आवेदन कर सकता है?
lek ladki yojana 2024 मे जीस परिवार के पास पिला या नारंगी राशन कार्ड हैं उस घर की लडकिया इस योजना मे आवेदन कर सकती है, इस योजना से लडकियो को बहुत लाभ मिलने वाला है, उनके जन्म से लेकर उनकी पढाई पुरी होने तक स्टेप बाय स्टेप लडकियो को ही योजना का लाभ मिलने वाला है, तुझी मी परिवार के पास पिला या नारंगी राशन कार्ड है ऊन परिवार की लडकिया इस योजना मे जल्दी आवेदन करे!
लेक लाडकी योजना के लिए दस्तऐवज
जिस पी परिवार की लडकियां इस योजना मे आवेदन करना चाहती है उनको नीचे दिये गये दस्तावेज की जरूरत है!
उम्र 18 साल से पहिले वाले दस्तऐवज
- आवेदन करने वाले लडकी का जन्म प्रमाणपत्र.
- आवेदन करने वाले लडकी के परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र.( वार्षिक आय १ लाख के नीचे होनी चाहिये )
- आवेदन करने वाले लडकी का आधार कार्ड.
- आवेदन करने वाले लडकी के माता या पिता का आधार कार्ड.
- बँक पासबुक.
- पिले या केसरी कलर का राशन कार्ड.
- लडकी जिस भी कक्षा मे पड रही है उस कक्षा का बोनाफाईड सर्टिफिकेट.
- लडकी के माता पिता का फॅमिली प्लॅनिंग सर्टिफिकेट.
उम्र 18 साल से के बाद वाले दस्तऐवज
- आवेदन करने वाले लडकी का वोटिंग कार्ड
- आवेदन करने वाली लडकी कुंवारी होने का स्वयंघोषणापत्र.
लेक लाडकी योजना में लाभ के स्टेप
स्टेप | लाभ |
जल्म होणे के बाद | 5000 रू |
1 ली कक्षा में | 6000 रु |
6 वी कक्षा में | 7000 रु |
11 वी कक्षा में | 8000 रु |
18 साल के बाद | 75000 रु |
इसी तरह लडकीयों को जन्म से लेकर 18 साल पुरा होने के तक पुरे १ लाख 1000 रुपये का लाभ मिळणे वाला है!
लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- अगर एक एप्रिल 2023 के बाद आपके घर मे लडकी का जन्म हुआ हो तो आप Lek ladki Yojana 2024 में आवेदन कर सकते है,
- आपके घर मे जन्म लेने वाले लडकी का जन्म प्रमाणपत्र परिवार का वार्षिक आय प्रमाणपत्र, लडकी का आधार कार्ड, लडकी के माता या पिता का आधार कार्ड, पिले या नारंगी कलर का राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, लडकी के माता पिता का फॅमिली प्लॅनिंग सर्टिफिकेट ये सब दस्तऐवज लेके आपको आपके गाव के अंगणवाडी सहाय्यिका के ऑफिस जाना होगा!
- अंगणवाडी सहाय्यिका आपके पूरे दस्तऐवज को चेक करेंगे!
- आपके पूरे दस्ता है उसको चेक करने के बाद अंगणवाडी सहाय्यिका आपका ऑनलाइन आवेदन कर से करेंगे!
अंगणवाडी सहाय्यिका ने ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लडकी को जिस भी स्टेप मे लाभ मिलने वाला है उसी स्टेप के कक्षा का बोनाफाईड सर्टिफिकेट आपको अंगणवाडी सहाय्यिका के पास जमा करना होगा, तब आपको स्टेप बाय स्टेप आपके खाते मे lek ladki yojana 2024 का लाभ मिलता रहेगा!
lek ladki yojana 2024 download form
हमारे महाराष्ट्र राज्य में लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार lek ladki yojana लेकर आई है, अगर आपके पास पीला और नारंगी राशन कार्ड है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! लेक लड़की योजना के तहत पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों के परिवार में यदि लड़की का जन्म होता है, तो लड़की को चरणों में सब्सिडी दी जाएगी! हमारे राज्य में लड़कियों का सशक्तिकरण उदिष्ट lek ladki yojana के तहत पूरा होने जा रहा हैं! lek ladki yojana 2024 बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक क्रांतिकारी योजना साबित होने वाली है! इस पर पुनर्विचार करने के बाद सरकार ने लड़कियों की जन्म दर बढ़ाने और शिक्षा में लड़कियों का प्रतिशत बढ़ाने और लड़कियों को शिक्षा में मदद करने के लिए यह नई योजना शुरू की है!
lek ladki yojana के कारण, राज्य सरकार लड़कियों की मृत्यु दर को कम करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, इस योजना के कारण लड़कियों के बाल विवाह में कमी आएगी और माता-पिता लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगे! इस योजना के तहत, राज्य सरकार वित्तीय सहायता के माध्यम से देश में लड़कियों के बीच कुपोषण को कम करने पर ध्यान केंद्रित करेगी!
lek ladki yojana 2024 इस आर्टिकल्स के माध्यम से हमने आपको लेक लाडकी योजना की पूरी जानकारी बता दी है! हमे आशा आहे की हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप lek ladki yojana 2024 में आसानी से आवेदन कर पायेंगे! धन्यवाद