pm kisan 18th installment date : जल्द ही आएगी 18 वी क़िस्त

PM kisan sanman nidhi yojana-

pm kisan 18th installment date- हमारे भारत देश में आज भी करोडो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है! इन किसानो को आर्थिक रूप सशक्त बनाने के लिए हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना का सुभारंभ किया!

pm kisan 18th installment date
pm kisan 18th installment date

 

इस योजना के तहत किसानो को सालाना 6000 रुपये 2000 की 3 सामान क़िस्त क़िस्त में दिए जाते है. गरीब किसानो को आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार Pm kisan yojana का संचलन कर रही है! ये योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना मणि जाती है! सुरवात में इस योजना के अन्दर सिर्फ 2 हेक्टर  जमीन वाले किसानो को शामिल किया गया था लेकिन अभी देश के सभी किसान pm kisan yojana 2024 का लाभ उठा सकते है. अब तक इस योजना की 17 वी क़िस्त किसानो के खाते पर जमा की गई है! अब देशबर के करोडो किसानो को 18 वी क़िस्त का बेसब्री से इनतजर है! Pm kisan yojana 2024 इस योजना के नियमो के मुता`बे एक किसन  परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है, अगर एक परिवार में एक व्यक्ति के आलावा दुसरे व्यक्ति ने इस योजना में आवेदन किया तो ओ आवेदन रद्द हो जायेगा. इसके साथ इस Pm kisan yojana 2024 का लाभ अब तक आपको नहीं मिला तो इस लेख में दी गई जानकारी को महत्वपूर्वक पढ़े ! क्यू की हमने इस लेख में इस pm kisan 18th installment date 2024 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई डी है जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सके!

E-KYC करना जरुरी है

pm kisan 18th installment date सरकार ने अब इस योजना के नियमो को बहुत सकत किया है, अब योजना का लाभ सिर्फ यस किसानो को मिलेगा जीनोने अपनी जमीं का सत्यापन और वेरिफिकेशन किया है, किसान अपनी E- KYC ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से कर सकते है!

पीएम किसान 18वी क़िस्त E-KYC – 

  • pm kisan 18th installment पाने के लिए सभी लाभार्ति को ई केवाईसी करना बहुत जरुरी है!
  • इसके लिए आपको पीइम किसान की अधिकृत Website पर जाना पड़ेगा!
  • इसके होम पेज पर आपको ई केवाईसी का विकल्प मिलेगा. उसपर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा!
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नबर डालकर निचे जो क्याप्चा आया है उसको भरना पड़ेगा!
  • इसके बाद जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी    ई केवाईसी पूरी हो जाएगी!
  • जिस तरह आने अपना आधार कार्ड का विकल्प चुनकर ई केवाईसी पूरी की उस तरह आप अपने मोबाईल नंबर का विकल्प चुनकर भी अपनी  ई केवाईसी पूरी कर सकते है!
pm kisan 18th installment date
pm kisan 18th installment date

 

यहाँ भी पढ़े – आयुष्मान भारत योजना 2024

18वी क़िस्त कब आएगी – 

pm kisan 18th installment date –पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त 4 महीने के अंतराल में किसानों को दी जाती है। इसीलिए 18वीं किस्त के लिए अब किसानों को लगभग 4 महीने का इंतजार करना होगा। क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने 18 जून 2024 को 17वीं किस्त की धनराशि किसानों के खातों में भेजी है। जिसके अनुसार, अब pm kisan 18th installment date अक्टूबर 2024 प्राप्त होगी।

हालांकि अभी तक केंद्र सरकार द्वारा इस 18 वीं किस्त से संबंधित कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है। हालांकि आंकड़ों के अनुसार यह किस्त अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में किसानों के खाते में जमा की जाएगी!

pm kisan 18th installment date-18वी क़िस्त कैसे चेक करे-

  • पीएम किसान 18वी क़िस्त को आप ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके लिए आपको पीएम किसान के अधिकृत वेबसाईट पर जाना पड़ेगा.
  • इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको बेनिफेशारी स्टेटस को क्लिक करे! अब नया पेज आपके सामने आ जायेगा!
  • अब आपको 18वी क़िस्त चेक करने के लिए 2 विकल्प होंगे आपका आधार कार्ड और मोबाईल नंबर!
  • यदि आपने आधार कार्ड का विकप्ल चुना तो आपको आपका आधार नंबर डालना पड़ेगा और मोबाईल नंबर का विकल्प चुना तो मोबाईल नंबर डालना पड़ेगा!
  • नंबर डालने के बाद निचे दिए गए क्याप्चा को भरकर सबमिट करे!
  • इस सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपके सामने बेनीफेशारी स्टेटस खुल जायेगा! जिसमे सभी किस्तों की जानकारी आप चेक कर सकते हो! इसीके साथ pm kisan 18th installment date का ब्यौरा भी आपको मिलेगा!

pm kisan 18th installment date यदि आप भी एक किसान हैं और आपके पास 5 एकड़ के अंतर्गत भूमि है, तो आसानी से इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, तो 18वीं किस्त प्राप्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन करना आवश्यक है। परंतु यदि आपको इससे पहले योजना का लाभ मिल गया है, तो केवल ई केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से आप 18वीं किस्त प्राप्त कर पाएंगे!

निष्कर्ष –

इस लेख के द्वारा आपको pm kisan 18th installment date की पुरी जाणकारी दी है! मुझे आशा है ही इस जाणकारी की मदत से आपको इस योजना की जानकारी मिला गई है! आप हमारे और भी लेख हमारे साईट पे पद सकते है! धन्यवाद