पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना 2024 –
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहिले पीएम सूर्य घर योजना की घोषणा की इस PM Surya Ghar Yojana online apply कैसे करेंगे इस बारे मे इस आर्टिकल मे हम पूरी जानकारी दे देंगे.

पीएम सूर्य घर योजना मे रूप-टॉप सोलर पॅनल लगाकर 1 करोड लोगो के घरो तक मुक्त मे बिजली देने का लक्ष रखा हैं. जिसे एक करोड लोगो की सालाना 18000 करोड रुपये तक बचत हो जायेगी. इस योजना मे गरीब और माध्यम परिवारा को लोगो को 300 युनिट तक बिजली जायेगी, जीन परिवारो का वार्षिक आय 2 लाख से कम ऐकून परिवार को इसका लाभ मिल जायेगा एक करोड परिवार को मुक्त मे भेज देने के साथ साथ ग्रीन एनर्जी को बढावा देने का भी है ताकी भविष्य मे जो अन्य स्तोत्रो के माध्यम से बिजली बनाई जाती है उसको कम किया जाये और इससे जो पर्यावरण का नुकसान होता है उसको भी कम किया जाये इसे पर्यावरण को फायदा मिलेगा! गरीब और मध्यम परिवार के लोगो को इसका अच्छा फायदा मिलेगा. तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम PM Surya Ghar Yojana online apply कैसे करना है ये देखेंगे!
PM Surya Ghar Yojana Online Apply Now
किसको मिलेगा योजना का लाभ –
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 जानेवारी 2024 को आयोध्या मे राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की घोषणा की है, इस योजना का लाभ देश के सभी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को मिलने वाला है, और जिस राज्य मे बिजली बहुत महंगी है ऊस राज्य के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है, गरीब और मध्यमवर्ग परिवार को बिजली के बिल से राहत मिल जाये इसके लिये प्रधानमंत्री जी ने योजना बनाई है, pm Surya Ghar Yojana Online Apply 13 फेब्रुवारी 2024 का हो चुका है! इस परियोजना मे 75,000 करोड रुपये से अधिक का निवेश होगा, देश के ऐसे गरीब और मध्यम परिवार जो बिजली के बीच से बहुत परेशान है ऊस परिवार को इस योजना से बहुत राहत मिलेंगे देश के सभी गरीब और मध्यम परिवार जिनके घर के उपर सोलर पॅनल लगाने की व्यवस्था हैं वो सभी लोग इसमे आवेदन कर सकते है!
योजना मे आवेदन करने के लिए दस्ताऐवज –
अगर आप भी PM Surya Ghar Yojana Online Apply करना चाहते है तो नीचे दिए गये हुए दस्तऐवज आपके पास होना जरुरी है.
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- मोबाईल नंबर
- शपथ पत्र
- बँक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
योजना के लिए पात्रता –
- ही योजना मे आवेदन करने वाला व्यक्ती भारत का मूलनिवासी होना चाहिये.
- इस योजना मे आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से उपर होनी चाहिये
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए गरीब और मध्यमवर्ग परिवार को पहले प्राथमिकता दी जायेगी.
- इस योजना मे हर जाती की लोक आवेदन कर सकते है.
- इस योजना मे आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड बँक नंबर से लिंक होना चाहिये.

PM Surya Grah Yojana Online Apply Now
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –
- सबसे पहिले आपको इस योजना के अधिकृत वेबसाईट पर व्हिजिट करना होगा जिसका लिंक हमने हमारे इस वेबसाईट पर दे दिया है!
- वेबसाईट का होम पेज ओपन होने के बाद Apply for Rooftop solar इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमे आपको आपके राज्य का और जिल्हे का नाम सिलेक्ट करना होगा, और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा!
- आप आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जायेगा ऊस रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे आप अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भर ले!
- आपकी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरणे के बाद इस योजना के लिए जो डॉक्युमेंट्स आपके पास मांगे है उसको अपलोड करना होगा!
- ध्यान रहे आप अपने डॉक्युमेंट्स ध्यानपूर्वक अपलोड करे!
- आपके पूरे डॉक्युमेंट्स अपलोड होने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करे इस प्रकार PM Surya Ghar Yojana Online Apply की प्रोसेस पुरी हो जायेगी और आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा!
PM Surya Ghar Yojana Online Apply से कैसे मिलेगा लाभ –
- 1 किलोव्याट सोलर पॅनल – इसपर आपको 30 हजार की सबसिडी मिलेगी जिसका खर्चा आपको सिर्फ 20 हजार आयेगा!
- 2 किलोव्याट सोलर पॅनल – इसपर आपको 60 हजार तक सबसिडी मिलेगी जिसका खर्चा आपको 40 हजार तक आयेगा!
- 3 किलोव्याट या इससे आधीक क्षमता वाले सोलर पॅनल पर आपको 78 हजार सबसिडी मिलेगी जिसका खर्चा आपको 65 हजार तक आयेगा!
देश के लाखो लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं आप भी हमारा इस आर्टिकल के माध्यम से PM Surya Ghar Yojana Online Apply कर सकते हैं!
हमे आशा हैं की हमारा ये PM Surya Ghar Yojana Online Apply आर्टिकल आपको अच्छा लाग होगा धन्यवाद 🙏
ये भी पढे – Har Ghar Tiranga 2024