pm svanidhi yojana hindi : छोटे दुकानदारो के लिए 50 हजार तक का बिना गारंटी वाला लोन

pm svanidhi yojana hindi
pm svanidhi yojana hindi

 

pm svanidhi yojana-

अगर आप एक छोटे दुकानदार हो, और आपका एक छोटासा खुद का बिजनेस है, तो आपके लिये pm svanidhi yojana hindi बहोत लाभदायक है, इस योजना में छोटे छोटे दुकानदार या छोटे छोटे बिझनेस करने वाले लोगो को पचास हजार रुपये तक का लोन बिना गॅरेंटी मिल जाता है, और इसका बात का रेट भी बहुत कम होता है.

seekho kamao yojana 2024

छोटे छोटे दुकानदारो का दुकान चलाते समय या छोटे बिजनेस करणे वाले लोगो को बिजनेस चलाते समय जो आर्थिक समस्या आती हैं, उसको समजते हुये केंद्र सरकारने pm svanidhi yojana hindi सुरू हैं! 2020 मे कोविड के टाईम छोटे छोटे दुकानदार या छोटे छोटे बिजनेस करने वाले लोगो का बहुत नुकसान हो गया था लोक आर्थिक समस्या से बहुत परेशान थे इसको ध्यान रखते हुए केंद्र सरकारने pm svanidhi yojana hindi सुरू की है. ही योजना मे आपको 50 हजार रुपये तक का लोन विना तारण मिल जाता है.

pm svanidhi yojana hindi कोण ले सकता हैं लाभ – 

इस योजना मे छोटे छोटे दुकानदार, रस्ते मे ठेला लगाकर सामान बेचने वाले छोटे छोटे दुकानदार, घर मे रहकर छोटे छोटे बिजनेस करने वाले लोग इस योजना का लाभ मिल जाता है. सब्जी बेचने वाले खाने की चीज बेचने वाले बी इस योजना का लाभ ले सकते है! योजना का लाभ लेने के लिए आपके दुकान या छोटे बिझनेस का इस योजना का सर्वेक्षण किया जायेगा लाभ लेने के लिए दुकान दारो को स्थनिक संस्था असे वेंडिंग प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य हैं. अगर सर्वेक्षण में आप् पास गये और आपके पास वेंडिंग प्रमाणपत्र नाही हैं तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं!

pm svanidhi yojana hindi में कितना लोन मिलता हैं-

किसी योजना मे आपको 50 हजार तक का बिना तारण लोन मिल जाता है, लेकिन एक ही बार 50 हजार का लोन नही मिलता है, पहिले आपको 10 हजार का लोन दिया जाता है, 10 हजार का लोन क्लिअर होने के बाद आपको 20 हजार का लोन दिया जाता है, 20 हजार का लोन क्लिअर होने के बाद आपको 50 हजार का लोन दिया जाता है! इस लोन पर आपको आरबीआय के नियम ओके नुसार ब्याज लिया जाता है, इस लोन के तहत मिलने वाले लोन पर कोई पेनल्टी नही लगेगी! देश के सभी रेहडी पटरी वाले व्यापारी को लोन उपलब्ध कर दिया जायेगा!

pm svanidhi yojana online Apply 

pm svanidhi yojana hindi के लिए दस्तऐवज –

  1.  आधार कार्ड.
  2.  पॅन कार्ड.
  3.  बँक अकाउंट.
  4.  निवासी प्रमाणपत्र.
  5.  नजदीक की स्थानिक संस्था का वेल्डिंग प्रमाणपत्र.
  6.  इन्कम प्रमाणपत्र.

pm svanidhi yojana hindi मैं आवेदन कैसे करे –

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको आपके नदी के सहकारी बँक मे जाना होगा, उधर आपको pm svanidhi yojana hindi का फार्म मिल जायेगा, व फॉर्म भर के आपको दस्ताऐवजी के साथ बँक मे जमा करना होगा, फॉर्म बँक मे जमा करने के बाद बँक अधिकारी आपका दुकान या जो बिझनेस हो वहा पे व्हिजिट करेंगे, उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा, लाभ मिळते ही आपके अकाउंट में लोन कि पेमेंट जमा की जायेगी! अगर आप छोटे दुकानदार या छोटे बिजनेस मॅन हो तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है!

pm svanidhi yojana hindi – के फायदे –

अगर आपको नया बिजनेस सुरु करणा हैं तो इसके लिए भी आपको लोन दिया जा सकता है। समय से पहले लोन चुकाने पर 7 % का सब्सिडी का लाभ आपको मिलती है, आपको डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार कैशबैक भी देती ह, लाभार्थी को 25 रुपये से 100 रुपये तक का कैशबैक का भी लाभ मिलता सकता है! लाभ लेने वाले सभी व्यापारीओ को कॅशबॅक की सुविधा उपलब्ध की जायेगी!

प्रधानमंत्री pm svanidhi yojana hindi आम व्यापारी और रेडी लगाने वाले नागरिकों के लिए संचालित की जा रही है, जिसके तहत उन्हें व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है, देश के छोटे और निम्न व्यापारी जो रेडी लगाते हैं या छोटा व्यापार करते हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के पात्र हैं! ज्यादा से ज्यादा छोटे व्यापारी इस योजना मे आवेदन करके उठाईये!

हमे आशा हैं की हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको pm svanidhi yojana hindi ही पूरी जानकारी मिल गई है, हमारी जानकारी के माध्यम से आप अपने नजदिक के सहकारी बँक मे जाके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है,और इस योजना का लाभ ले सकते है! धन्यवाद👍