pmegp loan scheme : 2024 जानिये लोन जमा होणे तक पुरी प्रकिया

 pmegp loan scheme क्या हैं?

pmegp loan scheme
pmegp loan scheme

 

प्राईमिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्रॅम मतलब pmegp loan scheme ये योजना सरकारने बेरोजगार युवाओ के लिए बनाई एक बहुत अच्छी योजना हैं. जो भी युवा अपना खुदका बिझनेस सुरु करने वाला है उस युवा को सरकार 1 लाख से 50 लाख तक लोन इस योजना के माध्यम से देती है! जिस भी युवा को खुदका व्यवसाय सुरू करने के लिए पैसे का प्रॉब्लेम है वो सिवा के लिए योजना एक बेहतरीन योजना हैं! केंद्र सरकार इस योजना पर 35% सबसिडी भी देती है! केंद्र सरकार के लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के तरफ से नोडल एजन्सी के माध्यम से pmegp loan scheme चलाई जाती है!

देश की बढती लोकसंख्या और बढती बेरोजगार की वजह से बहुत सारे युवाओ को रोजगार नही मिल रहा है, और आज कल की टेक्नॉलॉजी की वजे से जिस युवाओ के पास काम है उनको भी काम से निकाला जा रहा है, इसी सब युवाओ की बेरोजगारी को ध्यान रखते हुए लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय ने इस pmegp loan scheme का निर्माण किया है! हम इस आर्टिकल मे इस योजना का लाभ किस किस को मिल सकता है, कोण कोण इस योजना मे आवेदन कर सकता है, आवेदन के लिए दस्तऐवज क्या क्या लगते है, और आवेदन की प्रक्रिया कैसी है, इसकी पूरी जानकारी देखेंग!

pmegp loan कोण आवेदन कर सकता हैं

pmegp loan scheme लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग के मंत्रालय के माध्यम से सुरू की हुई सूचना मे आवेदक 10 लाख रुपये तक की लागत वाली सर्विस यूनिट और 25 लाख रुपये तक की लागत वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए लोन लेना चाहता हैं, तो इसके लिए आपको ये लोन मिल सकता हैं, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसने कम से कम 8 वीं कक्षा पास की हो! pmegp लोन व्यक्तियों के साथ संघटनो को भी प्रदान किया जाता है, टर्म लोन के लिए निर्धारित योग्यता और शर्तो को पूरा करने वाले सभी को pmegp loan scheme से लोन मिल जाता है!

pmegp loan scheme का लाभ उठाने के लिए कोई आय सीमा नहीं है! pmegp लोन केवल नए बिज़नेस के लिए दिया जाता है! यह pmry , regp या किसी अन्य सरकारी योजना के तहत स्थापित मौजूदा व्यवसायों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कोई भी व्यवसाय जिसे अन्य योजना के तहत सब्सिडी मिली है, वह pmegp loan scheme के लिए योग्य नहीं है!

pmegp loan scheme पात्रता –

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिये!
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 उपर से पुरी होनी चाहिये, और उसने इससे पहले किसी भी योजना का लाभ नही लिया होना चाहिये!
  •  सहकारी संस्था के अंतर्गत नोंदणी वाले बचत गट बी इस योजना मे आवेदन कर सकते है!
  •  अगर आपको 10 लाख के उपर वाला कोई भी बिजनेस या मॅन्युफॅक्चरिंग युनिट या कोई भी सेवा प्रकल्प डालने वाले हो तो इसके लिए आपकी शिक्षा कम से कम आठवी पास होनी चाहिये!
  •  अगर आपको 10 लाख के नीचे वाला कोई भी सेवा प्रकल्प  या मॅन्युफॅक्चरिंग युनिट डालना है तो इसके लिए शिक्षा का कोई भी नियम नही हैं!

pmegp loan scheme के लिए दस्तऐवज –

  1.  पॅन कार्ड
  2.  आधार कार्ड
  3.  प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  4.  अगर आप सेवा बिजनेस सुरू करने वाले हो तो जिस जगा पे सुरू करने वाले उस जगा का रेंट एग्रीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी बिल.
  5.  अगर आप अपनी खुद की जगा पर बिजनेस सुरू करने वाले हो तो उस जगा के डॉक्युमेंट्स.
  6.  अगर आप अपने बिजनेस के लिए कोई मशनरी लेणे करने वाले हो तो उस मशनरी का कोटेशन.
  7.  आपके बिजनेस का उद्यान आधार लायसन्स, शॉप ॲक्ट लायसन्स, अगर फूड का बिजनेस सुरू करने वाले हो तो फुड का लायसन्स.
  8. इसके साथ अगर आप अगर कोई प्रकल्प सुरू करने वाले है तो उस प्रकल्प के लिए जो भी डॉक्युमेंट लागते व सब डॉक्युमेंट्स.
pmegp loan scheme के लिए आवेदन कैसे करे – 
  1. pmegp loan scheme मी आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकृत वेबसाईट पर जाईये!
  2.  इसका होम पेज ओपन होने के बाद आप pmegp loan लोन ऑप्शन पर क्लिक करे, और इसमे आपके सामने  pmegp -e – portal ये ऑप्शन खुलं जायेगा!
  3.  इसके बाद आपके सामने online Application Individual Applicant ये फॉर्म खुलं जायेगा!
  4.  अब इस फॉर्म में पुछी हुई सब जानकारी ध्यान से भरे, और सेव्ह बटन पर किल्क करे ध्यान रहे की जानकारी भरती टाईम काही स्पेलिंग मिस्टेक ना हो जाये!
  5.  फॉर्म भरने के बाद ऊस भरे हुए फॉर्म की प्रिंट निकाल कर आप अपने नजदीक के जिल्हा उद्योग केंद्र में जाकर खादी उद्योग ग्राम डिपार्टमेंट में अपनी प्रिंट जमा करे!
  6.  उसके बाद आपको खादी उद्योग ग्राम की तरफ से आप जो बिजनेस सुरू करने वाले है, उसकी पूरी जानकारी दी जायेगी!
  7.  आप जो बिजनेस करने वाले है या जो नया प्रकल्प डालने वाले है, उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद आपका आवेदन बँक मे भेजा जायेगा!
  8.  आपका आवेदन बँक मे आने के बाद अब बँक आपके फॉर्म पर प्रक्रिया करके आपने बिजनेस या प्रकल्प की जगह पर आकर व्हिजिट करेंगे और आपके आवेदन मंजूर करेंगे !
  9. अब आपको बँक मे जाकर बँक को जो दस्तऐवज लगेंगे ओ बँक में जमा करणे पडेंगे!
  10. बँक की पुरी प्रक्रिया पुरी होणे के बाद आपला लोन मंजूर हो जायेगा और आपका लोन आपके खाते में जमा हो जायेगा!
Atal Pension Yojana chart  2005

pmegp loan का ब्याजदर –

pmegp loan scheme में आप जिस प्रकल्प में लोन लेणे वाले हो उसके हिसाब से आपको ब्याज लिया जाता हैं, अवरेज के हिसाब से देखा जाये तो सभी बँक 9 से 11% तक ब्याज लेती हैं!

pmegp loan scheme में आणे वाले बिजनेस 
  1. प्लास्टिक और सेवा संबंधित.
  2. रसायने और खनिजे.
  3. कोल्ड स्टोरेज.
  4. दुग्धजन्य पदार्थ.
  5. फल संबंधित बिजनेस (सेंद्रिय शेती).
  6. कचरे का व्यवस्थापन.
  7. पेपर और उसके संबंधित उत्पादन.
  8. सिमेंट और उसके संबंधित उत्पादन.
  9. सेवा क्षेत्र में आणे वाले उद्योग.
  10. खाणे पर होणे वाली प्रक्रिया के बिजनेस.
  11. खेती से निर्माण होणे वाली खाणे की चिजो पर होणे वाले प्रक्रिया.
  12. वन उद्योग.
  13. इलेक्ट्रिकल सामान.
  14. छोटे बिजनेस मॉडेल्स.
  15. कपडा और उसके संबंधित बिजनेस.

 

pmegp loan scheme में सबसिडी 
             एरिया            सबसिडी 
       ग्रामीण एरिया                  35%
          शहरी एरिया                  25%

 

pmegp loan – Government website 

दोस्तो सरकार की तरफ से मिलने वाले इस योजना का लाभ लेकर आप अभी अपना खुदका बिजनेस सुरू करे और अपने परिवार के साथ आत्मनिर्भर बने, हमने इस आर्टिकल मे आपको pmegp loan scheme के बारे मे पूरी जानकारी दि है, मुझे आशा है की इस जानकारी से आपको pmegp loan scheme मै आवेदन करना आसान हो गया होगा. धन्यवाद 🙏