pradhan mantri awas yojana-

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2015- 2016 में गरिबो का घर का सपना पूरा करने के लिए pradhan mantri awas yojana 2024 का निर्माण किया! इस योजना से 8- 9 साल मे करोडो गरिबो को अपना खुद का घर बनाने का सपना पूरा करने का मोका इस pradhan mantri awas yojana से मिला हैं! ये योजना के तहत गरीबो को घर के साथ अन्य योजना व को भी प्रदान करती है, जिसमे घरेलू गॅस कनेक्शन, घरेलू शौचालय, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन ऐसी छोटी-मोठी सुविधाए भी सरकार प्राप्त करती हैं! pradhan mantri awas yojana 2024 की नई लिस्ट जारी कर दी गई है, प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी कर दी गई है, pradhan mantri awas yojana 2024 की ग्रामीण तथा शहरी में सभी लोगों को मकान बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा कम से कम ग्रामीण को रु 1,50,000 और शहरी को रु 2,50,000 दिए जाते हैं जिससे की वे अपने पक्के मकान असानी से बना सके!
pradhan mantri awas yojana 2024 के प्रकार –
pradhan mantri awas yojana 2024 में 2 प्रकार हैं,
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना- (PMAY – G),
- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना- (PMAY -U)
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ( PMAY – G )- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को उनाका खुद का घर बनणे का सपना पुरा करणे के लिए इस योजना का निर्माण किया हैं! इस योजना में ग्रामीण आवास को 1,50,000 रू लाभ मिलता हैं!
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना- (PMAY -U)-प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में शहरी क्षेत्रो के आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को उनका खुद का घर बनाने का सपणा पुरा करणे के लिए इस योजना का निर्माण किया हैं! इस योजना में शहरी आवास को 2,50,000 रु लाभ मिलता हैं!
pradhan mantri awas yojana के लिए पात्रता –
आपको अगर pradhan mantri awas yojana 2024 में आवेदन करणा हैं हो आपको नीचे दिये गई शर्तो को पुरा करणा पडेगा!
- आवेदन करणे वाला व्यक्ती भारतीय नागरिक होणा जरुरी हैं!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पहिला कोई पक्का मक्का नाही होना चाहिए!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का रेशन कार्ड BPL कार्ड होना चाहिए!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय 6 लाख के ऊपर नही होनी चाहिये!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उमर 18 साल से उपर होनी चाहिये!
- आवेदन करने वाला व्यक्ति जिस भी कच्चे घर मे रहता है व घर उसके नाम पर होना चाहिए!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के कच्चे घर के पूरे डॉक्युमेंट्स उसके पास होनी चाहिये!
- आवेदन करनेवाला व्यक्तीने इससे पहले इस योजना का लाभ नही लिया होना चाहिये!
- विधवा, तलाकशुद्ध एवं दिव्यांग महिला इस योजना मे आवेदन कर सकती है!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास स्वयं का बँक खाता होना जरुरी है!
- अनुसूचित जाती के सभी लोग इस योजना मे आवेदन कर सकते है!
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर का कोई भी व्यक्ति सरकारी नोकरी मे नही होना चाहिये, और वो आयकर दाता भी नही होना चाहिये!
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
pradhan mantri awas yojana 2024 के दस्तऐवज –
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- वोटर आयडी
- बी पी एल रेशन कार्ड
- परिवार का आयडी कार्ड
- गरीब रेखा के नीचे जीवन यापण करणे का प्रमाणपत्र
- जिस गाव मे रहता है उस गाव का मूलनिवासी प्रमाणपत्र
- बँक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाईल नंबर
- वार्षिक आय प्रमाणपत्र
pradhan mantri awas yojana 2024 आवेदन कैसे करे –
- सबसे पहिले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकृत वेबसाईट पर जाना है!
- वेबसाईट के अधिकृत पेज पर जाने के बाद आपके सामने इस वेबसाईट मेन पेज खुल जायेगा!
- आप आपको वेबसाईट पेमेंट पेज पर citizen assistment का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा!
- यहा आपको अब ऑनलाईन अप्लाय का विकल्प दिखेगा वहा पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको आपका आधार नंबर डालकर ओटीपी बायोमेट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से व्हेरिफाय करना होगा!
- आपका आधार नंबर व्हेरिफाय होणे के बाद आपके सामने इस योजना मे आवेदन करने का फॉर्म खुल जायेगा!
- अब आपको फॉर्म मे आपकी पूरी सही जानकारी भरनी पडेगी!
- फॉर्म मे सब जानकारी भरने के बाद आपको आपके ओरिजनल दस्ताऐवज को स्कॅन करके अपलोड करणा होगा!
- सभी दस्ता है उसको अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
- आपका सफलतापूर्वक फार्म जमा होने के बाद आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त किया जायेगा!
- प्राप्त हुए आवेदन क्रमांक से आप अपनी आवेदन की स्थिती चेक कर सकते है!
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको आपके सभी दस्तावेज की झेरॉक्स कॉपी निकाल कर आपने गाव के ग्रामपंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म के सात जमा करणे होगी!
- आवेदन करने के बाद pradhan mantri awas yojana 2024 के लाभ में जब आपका नंबर आ जायेगा तो आपको आपकी ग्रामपंचायत की तरफ से बता दिया जायेगा!
योजना | लाभ |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण | 1,50,000 |
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी | 2,50,000 |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाईन – ऑफलाईन |
अधिकृत वेबसाईट | Website |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है! जब नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी, इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana2024 के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का निर्णय लिया गया हैं! अगर अभी तक आपका भी पक्का मकान नहीं है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं! pradhan mantri awas yojana 2024 का प्रमुख लक्ष्य 2024 तक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लिए अपना घर बनाना है! इस पहल के तहत सीमांत और गरीब व्यक्तियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए ढाई लाख रुपये से अधिक दिए जाते हैं! यदि हम स्थायी आवास बना लें तो हम भविष्य में आराम से रह सकते हैं! हमे आशा आहे की हमने pradhan mantri awas yojana 2024 इस आर्टिकल मे आपको आपके घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी दी गई है, इस जानकारी की माध्यम से आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 मे सही से आवेदन कर पायेंगे! धन्यवाद🙏