Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 & बिजनेस के लिए 10 लाख लोन 30% सबसिडी

प्रधान मंत्री रोजगार योजना 2024 –                                                        

आपकी पढाई पूरी होने के बाद भी अगर आपको कोई नोकरी नहीं मिल रही है और आप बेरोजगार हो तो आप Pradhan mantri rojagar yojana 2024 इस योजना से लोन लेकर अपना खुद का नया बिजनेस सुरु कर सकते है. हा तो प्रधानमंत्री रोजगार योजना आपके लिए लेके आयी है एक सूनेहरा मोका. इस योजना से सरकार बेरोजगार युवाओ को अपने परिवार के साथ बेरोजगार से स्वयंरोजगारी बनाना चाहती है. बिजनेस यात्रा सुरू करने के इच्छुक योग्य बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2024 से लबान्वित हो सकते है.यदि आपको भी अपना खुद का व्यवसाय सुरु करने की योजना बना रहे है तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है!

Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024
Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024

 

यह योजना का लाभ लेकर आप आपने स्वयं रोजगारी आकांशा को पूरा करने के लिए आपनी अवश्यक साधनों तक पहुँच सकते है. यदि आप Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 का लाभ उठाने में रूचि रखते है , ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सुरु की है जिसके माध्यम से यूवा 10 लाख तक का loan ले सकते है ,तो इस प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारी इस आर्टिकल को अंत तक और जाने आप इस योजना का लाभ उठा सकते है!

Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 इस योजना का मुक्य लाभ ये है की बेरोजगार यूवा अपना खुद का बिजनेस बेरोजगारी से स्वयंरोजगारी इसलिए सरकार इस योजना में यूवाओ की कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करके प्रदान कर रही है. युवा और उनके परिवार की आर्थिक स्थिती मे सुधार कर सके

  • Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 पर मिलने वाले लोन पर 25% से 35% सबसिडी मिल जाती है.
  • इस योजना मे सरकार दस लाख रुपये तक का लोन युवओ
    को प्रदान करती है.
  • मुर्गी पालन, सुअर पालन, चाय का ठेला, और बागवानी जैसे बहुत सारी क्षेत्र को विशेष रूप से ये योजना का लाभ मिल जाता है.

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 के ब्याजदर और सबसिडी-

ये योजना के लिए अलग अलग राशीओ के लिए अलग अलग ब्याजदर है. जैसे की अगर आपने 25000 का लोन लिया तो आपको 10% और अगर अपने 25000 से 100000 तक लोन दिया तो आपको 12% ब्याजदर होता है. Pradhan Mantri  Rojgar Yojana 2024 इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण के क्षेत्रो में 35 % सब्सिडी और शहरी क्षेत्रो में 25 % सब्सिडी रोजगार के लिए प्रदान कर रही है.

Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 के लिए कोण आवेदन कर सकता है?

18 से 35 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी बेरोजगार व्यक्ती जो अपना खुदका व्यवसाय सुरू करना चाहता है और अपने परिवार के साथ आत्मनिर्भर बनना चाहता है वो व्यक्ती Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 के लिए आवेदन कर सकता है.

Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024
Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024

 

यहाँ पढ़े – प्रधान मंत्री आवास योजना 2024

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 की आवश्यक दस्ताऐज –

1. आधार कार्ड

2. पॅन कार्ड

3. निवासी प्रमाण पत्र

4. जन्म प्रमाण पत्र

5. जाती प्रमाण पत्र

6. पासपोर्ट साईज फोटो

7. बँक खाता नंबर

8. मोबाईल नंबर

Pradhan Manrti Rojagar Yojana 2024 आपके लिए बेहतरीन अवसर लाई है. इस योजना का लाभ उठाके आप अपने व्यवसायीक सपनो को साकार कर सकते है. और अपनी और अपने परिवार की उन्नती बडा सकते है.

Pradhan Mantri  Rojagar Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 मे बेरोजगार युवा लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए आयु शैक्षणिक योग्यता और आय के मानदंड पुरे करणे होते है. आवेदन के साथ आवश्यक दस्ताऐवज जमा करने के बाद लोन की राशी आपके खाते मे जमा की जाती है.

Pradhan Mantri  Rojagar Yojana 2024 के ऑनलाईन प्रक्रिया –

1. सबसे पहिले खादी और ग्रामउदयोग आयोग की वेबसाईट पर जाए!

2. वेबसाईट पर “Online Application” के तहत
PM Rojgar Yojana ( PMEGP ) विकल्प पर किल्क करे.

3. Apply करणे के बाद अपना अँप्लिकेशन फॉर्म भरे. अँप्लिकेशन फॉर्म मे आपनी सभी आवश्यक जाणकारी ध्यान से भरे.

4. फॉर्म सबमिट करणे के बाद आपको एक यूजर आयडी और पासवर्ड मिलेगा!!

5. अँप्लिकेशन पुरा होणे के बाद उस यूजर आयडि और पासवर्ड से लॉगिन करके आपनी Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 लोन की पुरी प्रोसेस जाण सकते है!

निष्कर्ष –
इस लेख के द्वारा आपको Pradhan Mantri  Rojgar Yojana 2024 योजना की पुरी जाणकारी दी है! मुझे आशा है ही इस जाणकारी की मदत से आप Pradhan Mantri Rojagar Yojana 2024 योजना कोण कैसे आवेदन करणार जाण गये होंगे!

धन्यवाद