seekho kamao yojana 2024 –
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने पिछले वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश के के युवाओ के लिए seekho kamao yojana 2024 योजना का आरंभ किया ये योजना युवा के लिए बहुत लाभदायक योजना है,

ये भी पढे – Pm vishwakarma yojana apply
मध्यप्रदेश सरकार की पुराणी योजना मध्यप्रदेश युवा कौशल्य आय योजना का नाम बदल कर 1 जून 2023 मे seekho kamao Yojana इस नया नाम से इस योजना का आरंभ किया! हम इस आर्टिकल में seekho kamao yojana 2024 इस योजना के लिए पात्रता क्या हैं, इस योजना के लिए दस्तऐवज क्या लगते और इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करणा हैं और इस योजना के लाभ क्या हैं इसकी पुरी जाणकारी देखेंगे!
seekho kamao yojana 2024 पात्रता-
seekho kamao yojana 2024 इस योजना मे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के बेरोजगार युवाओ को व्यवसाय का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, और इस निशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ प्रति महिना 8000 से 10000 तक स्टायपेंड भी दिया जाता है, ही योजना मे मध्य प्रदेश के 18 से 29 आयु के सभी युवा आवेदन कर सकते है.
- हीच योजना मे सिर्फ मध्यप्रदेश के युवा ही आवेदन कर सकते है!
- इस योजना मे आवेदन करने वाले युवा 10 वी पास होनी चाहिये!
- इस योजना मे आवेदन करने वाले युवा की आयु 18 से 29 साल तक होनी चाहिये!
- इस योजना का लाभ सिर्फ बेरोजगार युवा ही ले सकते है!
- इसी योजना मे आवेदन करने वाले युवा को प्रशिक्षण देना कंपल्सरी है!
seekho kamao yojana 2024 के लिए दस्तऐवज-
आज हमारे समाज मे दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढती जा रही है, इसलिये मध्यप्रदेश सरकारने ज्यादा से ज्यादा युवा को रोजगार मे जोडकर बेरोजगारी को कम करने का प्रयास किया है, इसलिये ज्यादा से ज्यादा युवा को इस योजना में आवेदन करने का सरकार का प्रयास है!
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- वोटर आयडी
- राशन कार्ड
- जाती प्रमाणपत्र
- निवासी प्रमाणपत्र
- शैक्षणिक संबंधित प्रमाणपत्र
- बारावी का प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- बँक पासबुक
- मोबाईल नंबर आधार नंबर से लिंक हुआ
Seekho kamao yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया-
- Seekho kamao Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिस की अधिकृत वेबसाईट पर जाये!
- वेबसाईट का होम पेज खोलने के बाद आप आब्यार्थी पंजीकरण विकल्प वर क्लिक करे!
- इसके बाद योजना की पूरी जानकारी पडके अब आगे बडके विकल्प पर क्लिक करे!
- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जहां आपको आयडी और कैप्चा कोड को दर्ज करके सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक करना है!
- अब आपके सामने आपको ओटीपी वेरीफिकेशन करना है और फिर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा!
- अब आपको अपना व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी!
- अब आपको अगले विकल्प में आपको नीचे दी गई शर्तों को पढ़कर और आपली पूरी जानकारी भरके चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर देना हैं!
- अब अंत में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं!
Seekho kamao yojana 2024 – वेबसाईट
Seekho kamao yojana 2024 लॉगिन –
- Seekho kamao Yojana 2024 के पोर्टल में लॉगिन करने के लिए, आपको इसकी आधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा!
- वेबसाईट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, जहाँ आपको क्लिक करना होगा
- वहां, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान जो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपने बनाया है, उसे भरें!
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद, नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक करें!
- अब, आपके सामने पोर्टल खुलेगा, जहाँ आप अपने ट्रेनिंग के क्षेत्र को चुन सकते हैं और आपका ट्रेनींग पुरा कर सकते हैं!
मुख्यमंत्री सिखो कमाव योजना मे बेरोजगारी व आपली पसंत स्किल ट्रेनिंग ले सकते है, स्किल ट्रेनिंग ट्रेनिंग के दौरान युवा ओ को हर महिने 8000 से 10000 तक स्टाईपेंड दिया जायेगा, सीखो कामाओ योजना में कॉम्पुटर, टेक्निकल कौशल्य, गैर तकनिक कौशल्य, हॉस्पिट्यालिटी, कृषी जैसे बहुत सारे कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता हैं. इस योजना में युवा जिस भी संस्था में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे उसमे चाहे तो नोकरी भी कर सकते हैं. अगर ट्रेनिंग पुरा होणे के बाद युवाओ को रोजगार नही मिल पात तो सरकार उस युअओ को बेरोजगार भत्ता भी देगी!
Seekho kamao yojana 2024 मुख्य कोर्स
- इंजीनियरिंग -इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर!
- सूचना प्रौद्योगिकी -सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी!
- अन्य -इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेल्डिंग, फिटिंग, कारपेंट्री!
- एकाउंटेंसी,बैंकिंग,फाइनेंस,हॉस्पिटैलिटी,रिटेल, टूरिज्म,कृषि,पशुपालन इत्यादी!
- व्यवसाय – सीलाई, बुनाई, ब्यूटीशियन, हेयरड्रेसर, फूड प्रोसेसिंग,टेक्सटाइल इत्यादी!
अभि तक इस योजना में भाग लेने वाले संस्थानों के लिए आवेदन 7 जून से शुरू हुवा हैं अब तक 12,457 संस्थानों ने प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है! यदि आप मध्य प्रदेश के युवा निवासी हैं और Seekho Kamao Yojana 2024 से लाभ पाने के इच्छुक हैं,तो आप भी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं!
आशा आहे की हमारे इस Seekho kamao Yojana 2024 आर्टिकल के माध्यम से आपको सिखो कमाव योजना की पूरी जानकारी मिल गई होगी,अभी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से seekho kamao Yojana 2024 मे आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है! धन्यवाद 🙏