Sukanya samriddhi yojana 2024 : देखिये इस योजना के नियम, लाभऔर पुरी जाणकारी.

सुकन्या समृद्धी योजना 2024 क्या है?

Sukanya samriddhi yojana 2024. केंद्र सरकार द्वारा जानेवारी 2015 साल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ इस योजना के अंतर्गत सुरु की हैं.

Sukanya samriddhi yojana 2024
Sukanya samriddhi yojana 2024

 

केंद्र सरकार की ये कम इन्व्हेस्टमेंट वाली और बेटीयो को बचत के माध्यम से अच्छा बढावा देणे वाली योजना हैं, इस योजना को अलग अलग नाम से जाणा जाता हैं जैसे की पंतप्रधान सुकन्या योजना, सुकन्या समृद्धी खाता, और sukanya wealth Account इस नाम से भी जाणा जाता हैं! केंद्र शासन और राज्य शासन द्वारा सरकारी बँक या पोस्ट ऑफिस में बचत के लिए बहुत सारी योजनायें बनाई जाती हैं, इसमेसे ये एक Sukanya samriddhi yojana 2024 है. कोणसे भी सरकारी बँक या पोस्ट ऑफिस पे खाता खोलकर आप इस योजना का लाभ ले सकते हो.

सुकन्या समृद्धी योजना के उद्देश –

  • Sukanya samriddhi yojana 2024 ये योजना बेटीयों की पढाई, उनका आरोग्य, बेटीयों की शादी और बेटीयों के कल्याण के लिए बडा प्रोत्साहन देती हैं, ये योजना बेटीयों की उनके भविष्य में उनको आत्मनिर्भर बनणे केंद्र सरकार ने बनाई हैं!
  • सुकन्या समृद्धी योजना में बेटीयों की उम्र 21 साल तक निर्धारित की गई हैं, और आप 15 साल तक उनके खाते में बचत जमा कर सकते हो. लेकिन ध्यान देना आप ये बचत खाता बेटीयों की उम्र 10 साल से पहले सुरु कर सकते हो!
  • इस योजना में आप बेटी का खाता भारत के कोई भी सरकारी बँक या पोस्ट ऑफिस में सुरु कर सकते हो!
  • इस योजना में आप बेटी के नाम पर जो भी रकम आपने तय की हैं वो हर महिने आपने बेटी के खाते में जमा कर सकते हो, अगर कही बेटी के 18 साल उम्र पुरी होणे के बाद आपको बेटी की पाढाई के लिए कोई पैसो की जरुरत लगे तो आप इसमे से थोडी रक्कम निकाल भी सकते हो!
  • इस योजना में आप साल में कम से कम 250 रुपये और जादा से जादा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हो, अचानक अगर ये रक्कम भरणा आपने बंद kiya तो आपका खाता बंद भी हो सकता हैं और ये खाता फिर से सुरु करणे के लिए आपको 50 रुपये फाईन भरके ये खाता फिर से सुरु कर सकते हो!
  • अगर बेटी की उम्र 18 साल बाद आपकी बेटी की शादी हो गई तो मुदत से पहिले ये खाता बंद कर सकते है!
  • बेटी की उम्र 18 साल होणे के बाद उसकी अगली पढाई के लिए इसमे से 50% रक्कम आप निकाल सकते हो. अगर 21 साल बाद भी आपने ये खाता शुरु रखा तो आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता हैं
  • Sukanya samriddhi yojana 2024 में आप ने अगर हर महिना 2500 की भी बचत की तो बेटी के 21 साल बाद आपको कम से कम 12 लाख 50 हजार से भी जादा रक्कम मिल सकती हैं!
  •  अगर आप आपनी बेटी के लिए कूच बचत करणा सोच रहे हो तो Sukanya samriddhi yojana 2024 आपके और आपके बेटी के लिए बेहतरीन योजना हैं!
Sukanya samriddhi yojana 2024
Sukanya samriddhi yojana 2024

 

यहाँ भी पुढे –pm kisan 18वी किस्त कब आयेगी

Sukanya samriddhi yojana 2024  का फायदा –

  • Sukanya samriddhi yojana 2024 एक कम बचत में भी ज्यादा से ज्यादा ब्याज देणे वाली योजना हैं.
  • इस योजना में खाता खोलने के बाद बेटी के 15 साल उम्र तक आप पैसे भर सकते हो और 15 साल से 21 साल तक मतलब इस योजना के अंतिम कालावधी तक आपको पैसे भरणे की जरुरत नाही हैं,
  • इस योजना का ब्याज रेट अब 8% तक हैं, सुकन्या समृद्धी योजना एक 100 % सुरक्षित योजना हैं, सरकार इस योजना की ग्यारंटी लेती हैं. देश के हर परिवार के 10 साल के नीचे उम्र वाली हर बेटी इसका लाभ ले सकती हैं!
  • इस योजना में आप जो बचत करोगे और उस बचत में आपको जो ब्याज मिलेगा उसपर आपको कोई भी टॅक्स भरणा नही पडता हैं
  • Sukanya samriddhi yojana 2024 इस योजना में लाभार्थी व्यक्ती का अगर अचानक मृत्यू हो गया तो उसकी बचत रक्कम ब्याज के साथ उसके माता पिता को मिलती हैं!
  • इस योजना में लाभार्थी व्यक्ती माता पिता का आम आदमी योजना अंतर्गत बिमा भी निकाला जाता हैं जिसकी रक्कम सालाना 100 रुपये होती हैं और वो रक्कम बचत की हुई रक्कम से हे ले जाती हैं!
  • असहाय बेटी मतलब अनाथ बेटी को आगर आपने दत्तक लिया हैं तो उसके नाम पर भी ये योजना आप सुरु कर सकते हो.

Sukanya Samriddhi yojana 2024 के लिए दास्तावज –

  • Sukanya samriddhi yojana 2024 इस योजना में खाता खोलने के लिए बेटी का जल्म प्रमाणपत्र जरुर हैं.
  • इस योजना में आप एक लाभार्थी का एक ही खाता खोल सकते हो.
  • अगर आपको 2 से जादा बेटीया हैं तो आपको उनका जल्म प्रमाणपत्र के साथ प्रतिज्ञापत्र भी देना पडता हैं.
  • जिस बेटी का खाता खोलणा हैं उसकी उम्र 10 साल से नीचे होनी चाहिये!

Sukanya samriddhi yojana 2024. माता पिता के दैस्तावज – 

  1. आधार कार्ड
  2. पॅन कार्ड
  3. वोटिंग कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. इलेक्ट्रि सिटी बील
  6. निवासी प्रमाणपत्र
  7. पासपोर्ट साईज फोटो

Sukanya samriddhi yojana 2024. ये योजना सरकार ने 2015 में सुरु की थी तब इस योजना मिलने वाले व्याज रेट 9% के लगबग था. अब इस योजना का ब्याज रेट थोडा कम होके 8% पर आहे गया हैं देश के अर्थव्यवस्था में होणे वाले बदलावं से ये ब्याज दर कम ज्यादा होता रहता हैं. इस योजना के अधिक जाणकारी के लिए आप अपने नजदिक के पोस्ट ऑफिस या सरकारी बँक में जा सकते हैं आधीक माहिती साठी सुकन्या समृद्धी योजना च्या अधिकृत वेबसाईट ला भेट द्या 

आशा हैं की हमारे इस आर्टिकल पढणे से आपको sukanya samriddhi yojana 2024 की पुरी जाणकारी मिल गई हैं. धन्यवाद